Realme P1 : रियलमी ने लॉन्च किया किआ अपना और एक दमदार फोन
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपनी नई P1 सीरीज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में अब तक Realme P1 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। रियलमी ने ये नई सीरीज बजेट रेंज में पावरफुल स्मार्टफोंस ऑफर करने के लिए बनाई है। इस सीरीज में हमे आगे ऐसे ही पावरफुल स्मार्टफोंस मिलेंगे वो भी कम कीमत मैं। Realme P1 specifications जानने के लिए आर्टिकल आखिर तक पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।
खास बाते
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर
- 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले
- 50MP+2MP कैमरा
- 16MP सेल्फी कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- 45 वॉट फास्ट चार्जिंग
- दो कलर्स में अवेलेबल
वेरिएंट्स
इस स्मार्टफोन में हमें तीन वेरिएंट्स देखने को मिलते है।
- 6जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज
- 8जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज
- 12जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज
Realme P1 specifications
डिस्प्ले
- 6.67 inch display
- 120hz Amoled display
- 1200 nits peak brightness
- 1280×2400 pixels resolution
Realme P1 स्मार्टफोन मैं हमें 6.67 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। और साथ ही मैं इसके साथ 120hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी मिलता है। इस डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस 1200 nits है। इस डिस्प्ले मैं हमें 1280×2400 पिक्सल्स का resolution मिलता है।
कैमरा
रियर कैमेरा
- Dual camera setup
- 50MP primary camera
- 2MP depth camera
इस स्मार्टफोन मैं हमें पीछे की तरफ ड्युअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 50mp का प्राइमरी का प्राइमरी कैमरा मिलता है और 2 मेगापिक्सल का डेथ कैमरा मिलता है। दोनों ही कैमरा से अच्छी फोटोस आती है।
सेल्फी कैमरा
- 16 MP selfie camera
Realme P1 मैं हमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह कैमरा अच्छा परफॉर्मेंस देता है।
बैटरी
- 5000mAh battery
- 45 watt charger
- Li-ion battery
स्मार्टफोन में हमें 5000 mAh की लिथियम आयन की बड़ी बैटरी मिलती है। और साथ ही मैसेज चार्ज करने के लिए 45 वाट का बड़ा चारजर मिलता है। इसमें आपको यूएसबी टाइप सी रिपोर्ट मिलता है।
परफार्मेंस
- MediaTek dimensity 7050 processor
- Octa core processor
- 6/8/12GB ram
यह एक परफॉर्मेंस सेंट्रिक स्मार्टफोन है। Realme P1 में हमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलता है जो की बहुत अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।
साउंड
- Stereo speakers
- 3.5 mm headphone jack
Realme P1 मैं हमें स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। यह स्पीकर्स बहुत बढ़िया आउटपुट देते हैं। जिससे कि गाने सुनने और फिल्में देखने में मजा आता है। साथी में स्मार्टफोन में 3.5 mm का हेडफोन जैक स्लॉट भी दिया गया है। इसकी मदद से आप वायर्ड हेडफोन स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते है।
कलर्स
- Peacock green
- Phoenix green
स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Realme P1 price
- 6 + 128 =15,999
- 8 +128 =17,499
- 12 + 256 =18,999
Realme P1 में हमें तीन वेरिएंट्स मिलते हैं। स्मार्टफोन की शुरुआती प्राइस 15,999 रुपए है और आखिर तक 18,999 रुपए तक जाती है।
निष्कर्ष:-
स्मार्टफोन में कीमत के हिसाब से बहुत अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। रोजमर्रा के काम और और गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन बहुत अच्छा है।
Post a Comment