Moto G64 5g। 6000 mAh बड़ी बैटरी और 12 जीबी रैम वाला यह स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च
खास बाते
- 8 जीबी रैम
- 6.5 इंच डिसप्ले
- 50 Mp+ 8Mp कैमरा
- 16MP सेल्फी कैमरा
- 6000 mAh बैटरी
- Mediatek dimensity 7025 प्रोसेसर
वेरिएंट्स
- 8 GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज
- 12 GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज
Moto G64 5g specifications:-
डिस्प्ले
- 6.5 inch display
- IPS LCD display
- 120hz refresh rate
- Corning Gorilla glass V3
कैमेरा
Rear कैमरा
- Dual camera setup
- 50 Mp primary camera with wide angle lens
- 8 Mp secondary camera
- LED flash
Moto G64 5g स्मार्टफोन में आपको रीयर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। साथी में इस कमरे में पीछे की तरफ LED फ्लैश भी मिलता है। स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप लगभग अच्छा माना गया है।
सेल्फी कैमरा
- 16 Mp selfie camera
स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। और साथ ही में अलग-अलग फिल्टर भी मिलते हैं।
बैटरी
- 6000 mAh battery
- Li-poly battery
- 33 watt turbo charge
- USB type-C port
स्मार्टफोन में आपको 6000 mAh की लिथियम पॉलीमर बड़ी बैटरी मिलती है। और साथी में फोन को चार्ज करने के लिए 33 वाट की टर्बो चार्जिंग मिलती है। इसमें आपको यूएसबी टाइप सी रिपोर्ट मिलता है।
परफॉर्मेंस
- Mediatek dimensity 7025 processor
- Octa core processor
- 6 nm processor
- 8 GB ram
स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025, ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर 6 nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। साथी मेरे स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए 8GB रैम भी आती है।
नेटवर्क
- 4G volte
- 5G
- Wifi5
- Bluetooth v5.3
- NFC
स्मार्टफोन मे आपको 4G वर्ल्ड टी के साथ 5G का भी सपोर्ट मिलता है। नेटवर्क के मामले में यह फोन अच्छाहै। साथी में इस स्मार्टफोन में आपको वाय फाय ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का भी सपोर्ट मिलता है।
कलर्स
- Ice Lilac
- Mint Green
- Pearl Blue
Moto g64 5g मैं आपको तीन कलर ऑप्शंस मिलते हैं।
इसमें पहला कलर Ice lilac, दूसरा मिंट ग्रीन, और तीसरा पर्ल ब्लू कलर मिलता है।
Moto g64 5g price
Moto G54 5G price in India स्मार्टफोन में आपको दो वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं।
8 GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 14,999
12 GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज = 16,999
निष्कर्ष:-
स्मार्टफोन का डिजाइन और कलर बहुत अच्छा है। यह स्मार्टफोन आपको कम कीमत में अच्छे फीचर्स दे रहा है। स्कूल में बड़ी बैटरी दी गई है और उसके साथ एक पावरफुल चार्ज भी दिया गया है।
कीमत के हिसाब से यह फोन अच्छा है।
और पढ़ें
realme 12x 5g price in india;रियलमी ने मार्केट में उतारा अपना शानदार फोन मिलेंगे ये फीचर्स..
OnePlus Nord CE4: 2024 का सबसे शानदार फ़ोन का?
Post a Comment